शौक में लोग क्या-क्या नहीं कर देते, इसकी सबसे बड़ी मिसाल बने हैं QR स्कैनर के संस्थापक और करोड़पति गैरेट गी। 25 वर्षीय गैरेट अपनी 30 वर्षीय पत्नी जेसिका और 2 बच्चों संग निकल पड़े है विश्व भ्रमण के लिए।
लेकिन आप इसके पीछे का सच जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे। घूमने के शौकीन गैरेट और उनकी पत्नी जेसिका ने अपने विश्व भ्रमण के लिए अपना सब कुछ बेच डाला। जिसमें सबसे मददगार साबित हुआ गैरेट का QR स्कैन मोबाइल एप। गैरेट के QR स्कैन मोबाइल एप को स्नैप चैट नाम की कंपनी ने 360 करोड़ की भारी-भरकम रकम देकर खरीद लिया। लेकिन इन शौकीन के परिवार का खर्चा शायद इतने में पूरा नहीं हो पाता इसलिए उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति ही बेच डाली।
दरअसल गैरेट ने अपने एप का सौदा पिछले साल ही कर दिया था। गैरेट और उनकी पत्नी के साथ इस घुमाई पर उनके दो बच्चे मनीला और ड्रोथी भी निकले हैं। मनीला की उम्र महज़ 1 साल है जबकि ड्रोथी 3 साल की है।
टोंगा, ऑस्ट्रेलिया, फिजी, हवाई, थाईलैंड, न्यूज़ीलैंड में वे घूम भी चुके हैं। गैरेट सोशल मीडिया पर ''द बकेट लिस्ट फैमिली'' नाम से अपनी फोटो पोस्ट करते हैं। अपनी यात्रा के शुरुआत में गैरेट ने 5 महीने तक घूमने का मूड बनाया था, जो घूमते-घूमते बढ़ गया।
अपनी सारी संपत्ति बेच विश्व भ्रमण कर रहे गैरेट और उनकी पत्नी को फिलहाल वापस लौटने की कोई जल्दबाज़ी नहीं है और वे पूरे परिवार के साथ ज़िंदगी जीने में व्यस्त हैं।
Latest World News