A
Hindi News विदेश अन्य देश जानें क्यों एक यात्री के लिए इस वीराने स्टेशन पर रुकती है ट्रेन

जानें क्यों एक यात्री के लिए इस वीराने स्टेशन पर रुकती है ट्रेन

कहते हैं कि एक बच्ची को शिक्षित करना पूरे देश को शिक्षित करने के समान है। ये बात डॉ. हेलेन गेल ने कही है। बाक़ी देशों का तो मालूम नहीं लेकिन हां जापान

kami shirataki- India TV Hindi kami shirataki

 

कहते हैं कि एक बच्ची को शिक्षित करना पूरे देश को शिक्षित करने के समान है। ये बात डॉ. हेलेन गेल ने कही है। बाक़ी देशों का तो मालूम नहीं लेकिन हां जापान ने इस बात की महत्ता को ज़रुर समझते हुए गंभीरता से लिया है।

जापान में एक वीरान रेल्वे स्टेशन है कामी-शिराताकी जहां सिर्प एक यात्री के लिये ट्रेन रुकती है। ये यात्री एक बच्ची है जो इस ट्रेन से स्कूल जाती है। जापान ने रेल्वे को सिर्फ एक यात्री पर इतना ख़र्च की परवाह किये बग़ैर इस वीराने स्टेशन पर ये सुविधा जारी रखी है ताकि बच्ची अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।

kami shirataki

कामी-शिराताकी एक दूर दराज का इलाक़ा है और इसी वजह से लोगों की यहां आवाजाही भी बहुत कम थी। हालात ये हो गए कि मालगाड़ी भी इस रास्ते आना बंद हो गईं थी। जापान रेल्वेज़ इस रेल स्टेशन को बंद कर ही रहा था कि उसे पता चला कि स्कूल की एक लड़की अभी भी रोज़ाना इस स्टेशन से स्कूल आ जा रही है। रेल्वे ने फ़ैसला किया कि लड़की जब तक ग्रेजुएट नहीं हो जाती ये स्टेशन बंद नहीं किया जाएगा।

kami shirataki

रेल्वे ने लड़की की सुविधानुसार रेल का टाइम भी तय किया है। जिस दिन ये लड़की अपनी पढ़ाई पूरी कर लेगी उस दिन से यहां रेल्वे सुविधा बंद कर दी जाएगी।

सीसीटीवी के फ़ेसबुक पेज पर एक ने लिखा है: “जो सरकार अपने नागरिकों के लिये इतना कर सकती है तो कोई क्यों न उस देश के लिये जान दे दे।”

ये जापान सरकरा की अपने नागरिकों के लिये सही मायने में सच्ची चिंता ही है जो जापान को एक महान देश बनाती है, वो देश जो 40 के दशक में एटम बम के धमाके के बाद राख से खड़ा हुआ है।

 

Latest World News