A
Hindi News विदेश अन्य देश पाबंदियों की मारी सउदी अरब की नारी

पाबंदियों की मारी सउदी अरब की नारी

सऊदी अरब एक ऐसा मुस्लिम देश है जहां महिलाओं को बहुत कम अधिकार प्राप्त हैं। वहां के क़ानून बहुत सख़्त हैं और महिलाओं पर तो ऐसी-ऐसी पाबंदियां लगी हुई हैं कि आप जानकर दंग रह

saudi women- India TV Hindi saudi women

सऊदी अरब एक ऐसा मुस्लिम देश है जहां महिलाओं को बहुत कम अधिकार प्राप्त हैं। वहां के क़ानून बहुत सख़्त हैं और महिलाओं पर तो ऐसी-ऐसी पाबंदियां लगी हुई हैं कि आप जानकर दंग रह जाएंगे।

महिलाएं अगर इन पाबंदियों को तोड़ती हैं तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाती है। आरंभिक जांच-पड़ताल के बाद यदि इन्होंने किसी को गुनाहगार पाया तो वे उसे मौके पर ही कोड़े लगाए जाते हैं और कोर्ट की कार्रवाई बाद में होती है। महिलाओं को दोयम दर्जे का समझने के मामले में सऊदी अरब एशिया ही नहीं, दुनिया में बदनाम है।

आइये एक नज़र डालते हैं सउदी महिलाओं पर लागू अजीब-अजीब पाबंदियों पर-

1. पति की इजाज़त से ही खुलता है बैंक अकाउंट

यहां महिलाएं पति की इजाज़त के बग़ैर बैंक में अकाउंट नहीं खुलवा सकतीं। अविवाहित महिलाएं तो खोल ही नहीं सकतीं। कट्टरपंथियों का तर्क है कि अकेली महिला के पास पैसा होगा तो वह गुनाह के रास्तो पर निकल जाएंगी।

2. पुरुष रिश्तेदार के बिना आने-जाने पर पाबंदी

सऊदी अरब में महिला यदि घर से बाहर निकल रही है, तो उसके साथ किसी पुरुष रिश्तेदार का होना ज़रूरी है। अकेले निकलने पर उसे हिरासत में ले लिया जाता है। कट्टरपंथियों और धार्मिक रिवाजों के अनुसार अगर महिला अकेले कहीं जाती है तो उसके बदचलन होने की संभावना रहती है।
इस पाबंदी की इंतेहा को एक उदाहरण ये है। एक किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ लेकिन वह उस समय अपने पुरुष रिश्तेदार के साथ नहीं थी इसलिए सज़ा भी उसे ही मिली। उसे रेप करने वालों से ज्यादा कोड़े पड़े।

3. ड्राइविंग नहीं कर सकतीं

इस बारे में कोई सरकारी कानून तो नहीं है लेकिन कट्टरपंथी रिवाज महिलाओं को ड्राइविंग से रोकते हैं। ऐसा माना जाता है कि ड्राइव करने वाली महिला सामाजिक मूल्यों की इज़्ज़त  नहीं करती। 2011 में सऊदी अरब में कुछ अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने मिलकर  'वुमेल2ड्राइव' मुहिम चलाई थी लेकिन इस अभियान को कुछ खास सफलता नहीं मिली.

4. स्विमिंग नहीं कर सकतीं

सऊदी अरब में महिलाओं के स्विमिंग करने पर भी पाबंदी है और वे पूल में नहाते पुरुषों की ओर देख भी नहीं सकतीं।

5. शॉपिंग के दौरान कपड़ों का ट्रायल नहीं ले सकतीं

सउदी अरब में धर्म महिलाओं को घर से बाहर निर्वस्त्र होने की इजाज़त नहीं देता इसलिए वे ट्रायल रूम में कपड़े का ट्रायल नहीं ले सकती।

6. किसी अंडर गारमेंट्स की शॉप पर काम नहीं कर सकतीं

सऊदी अरब में अंडरगारमेंट्स की शॉप में सिर्फ़ पुरुष ही काम कर सकते हैं।

7. अन-सेंसर्ड फैशन मैगजीन नहीं पढ़ सकतीं

अन-सेंसर्ड फैशन मैगजीन में छपे फोटो इस्लाम की मान्यताओं से मेल नहीं खाते इसलिए महिलाएं उसे नहीं पढ़ सकती लेकिन हां लेकिन पुरुष ज़रुर पढ़ सकते हैं।

8. बार्बी डॉल नहीं खरीद सकतीं

सऊदी अरब में बार्बी को यहूदी खिलौना बताकर उसके कपड़ों को गैर-इस्लामी करार दिया गया है।

Latest World News