बेरूत: दमिश्क की बाहरी सीमा पर हुए एक संदिग्ध इस्राइली हवाई हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इसमें शासन समर्थक गैर - सीरियाई लड़ाकों सहित आठ ईरानी नागरिक शामिल है। ‘ सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स मॉनिटरिंग ग्रुप ’ के अनुसार हमला कल ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्डस के हथियारों के डिपो पर किया गया था। यह हथियार डिपो राजधानी के दक्षिण में किस्वाह में स्थित है। (पापुआ न्यू गिनी में 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके )
बताया जा रहा है कि यह हमला उस समय हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान परमाणु समझौते से हटने की घोषणा की। व्हाइट हाऊस से आई घोषणा के दो घंटे के भीतर सीरियाई स्टेट न्यूज एजेंसी साना ने डिपो राजधानी के दक्षिण में किस्वाह में विस्फोट की सूचना दी। साना ने यह भी बताया कि, सीरियाई हवाई सुरक्षाकर्मियों ने दो इज़राइली मिसाइलों को नष्ट कर दिया।
किस्वाह दमिश्क के दक्षिण में स्थित है यहां पर सबसे अधिक सीरियाई आर्मीबेस हैं। मरे हुए लोगों में 8 की ईरनी नागरिकों के तौर पर पुष्टि हुई है जबकि आधे लोगों के बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है कि वह किस देश के थे।
Latest World News