A
Hindi News विदेश अन्य देश साइंस की दुनियां के 7 अजूबे, किसी के सिर में रह गई कैंची तो किसी के पेट में बजा मोबाइल फ़ोन

साइंस की दुनियां के 7 अजूबे, किसी के सिर में रह गई कैंची तो किसी के पेट में बजा मोबाइल फ़ोन

साइंस की दुनियां में रोज़ाना कोई न कोई ऐसा अविष्कार होता रहता है जिसे सुनकर हम दंग रह जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी मामले आते हैं जिसे देखकर डॉक्टर भी दंग रह जाते हैं।

mobile

7- महिला ने दावा किया डॉक्टर ने उसके पेट में छोड़ दिया मोबाइल

जॉर्डन की एक महिला ने दावा किया कि ऑपरेशन से बच्चा पैदा करने के बाद डॉक्टर ने उसके पेट में अपना मोबाइल छोड़ दिया।
 
36 साल की हनान मेहमूद अब्दुल करीम अमान के एक अस्पताल में पिछले साल अप्रैल में दाख़िल हुई थी। उसका दावा था कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने अपना मोबाइल फ़ोन उसके पेट में छोड़ दिया।
 
उसकी मां माजदा अब्दुल हमीद ने बताया कि उनकी बेटी ने एक स्वस्त लड़के को जन्म दिया था और उसकी अस्पताल से छुट्टी भी हो गई थी। लेकिन बाद में उन्होंने नोटिस किया कि उसका पेट थरथरा रहा है और उसे दर्द भी बहुत हो रहा था।
 
उसे वापस अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ नही हुआ। इसके बाद उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया जहां एक्स्रे में उसके पेट में कुछ नज़र आया।
 
उन्होंने दावा किया कि डॉक्टरों ने तुरत ऑपरेशन करके मोबाइल फ़ोन निकाल दिया। ये मामला जॉर्डन की संसद में भी उठा और सरकार से इस्तीफे की मांग होने लगी।
 
गल्फ़ न्यूज़ के अनुसार स्वास्थ मंत्रालय ने हनान की कहानी को झूठा क़रार दिया लेकिन कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Latest World News