मिंस्क/नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी बेलारूस यात्रा में बुधवार को बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वी लुकाशेंको से मुलाकात की और इस दौरान दोनों देशों ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इन समझौतों में से एक दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की कार्ययोजना है।
इसके अलावा दोहरे कराधान और वित्तीय चोरी निवारण समझौते में संशोधन के एक प्रोटोकॉल पर भी हस्ताक्षर हुए।
भारतीय मानक ब्यूरो और बेलारूस के स्टेट कमिटी फॉर स्टैंडर्डाइजेशन ऑन कोऑपरेशन के बीच मानकीकरण और सूचना सहयोग के एक सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर हुए।
प्रसार भारती और बेल्टेले रेडियो कंपनी ने प्रसारण में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
दोनों देशों ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड और बेलारूस के वित्त मंत्रालय के बीच सहयोग के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
भारत के कपड़ा मंत्रालय और बेलारूस के प्रकाश उद्योग के उत्पादों के विनिर्माण और विपणन से संबंधित इकाई बेलेगप्रॉम ने भी एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
कार्ययोजना में राजनीतिक, रक्षा, व्यापारिक विनिमय, सांस्कृतिक संबंध और आम लोगों के संपर्क तथा अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने का प्रावधानों को शामिल किया गया है।
Latest World News