A
Hindi News विदेश अन्य देश यमन में अबतक 549 लोग मरे : संयुक्त राष्ट्र

यमन में अबतक 549 लोग मरे : संयुक्त राष्ट्र

जेनेवा: यमन में 19 मार्च को शुरू हुई घमासान लड़ाई में अब तक कम से कम 549 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1,707 लोग घायल हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जारी आंकड़ों

- India TV Hindi

जेनेवा: यमन में 19 मार्च को शुरू हुई घमासान लड़ाई में अब तक कम से कम 549 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1,707 लोग घायल हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता क्रिश्चियन लिंडमेयर ने कहा कि ये आंकड़े 19 मार्च से लेकर तीन अप्रैल तक की अवधि के हैं।

उन्होंने यह स्पष्ट किया कि संघर्ष के दौरान मरने वालों में 217 आम नागरिक हैं। घायलों में भी 516 आम नागरिक हैं।

यूनिसेफ के प्रवक्ता क्रिस्टोफ बोलिएरक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संघर्ष के दौरान 74 बच्चों की मौत हुई है, जबकि 44 बच्चे घायल हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इनमें से कुछ बच्चों की मौत चिकित्सा सुविधा के अभाव में हुई।

 

Latest World News