कानो: नाइजीरिया के पूर्वोत्तर शहर गोम्बे के एक बाजार में हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। एक स्थानीय व्यापारी बदामासी अमीन ने बताया कि कल भारतीय समयानुसार करीब नौ बजकर 50 मिनट पर खचाखच भरी एक जूते की दुकान के बाहर पहला विस्फोट हुआ हुआ और इसके कुछ ही मिनट बाद दूसरा विस्फोट हुआ। उसने बताया कि विस्फोट के समय बाजार में बहुत भीड़ थी क्योंकि लोग ईद के लिए खरीदारी करने आए थे। अमीन ने एएफपी को बताया, जब विस्फोट हुआ, उस समय मैं घटनास्थल से 70 मीटर की दूरी पर था।
उसने कहा, मैं और कई अन्य लोग पीडि़तों की मदद के लिए दौड़े। हम जब घायलों की मदद करने की कोशिश कर रहे थे तभी जूते की दुकान के ठीक पीछे एक अन्य दुकान के बाहर दूसरा विस्फोट हुआ। एक अन्य कारोबारी अली नसीरू ने कहा कि उसने लोगों को जमीन पर मृत पड़े देखा। उसने कहा, कारोबारियों और दुकानदारों ने पीडि़तों को अस्पताल ले जाने में मदद की।
अगली स्लाइड में देखें और तस्वीरें
Latest World News