A
Hindi News विदेश अन्य देश यमन: दोहरे बम विस्फोट में 5 सैनिक की मौत

यमन: दोहरे बम विस्फोट में 5 सैनिक की मौत

कभी अलकायदा का गढ़ रहे दक्षिणी-पूर्वी शहर मुकल्ला में यमन सेना की जांच चौकियों पर आज हुए दो आत्मघाती कार बम विस्फोटों में पांच सैनिक मारे गए।

yemen- India TV Hindi yemen

अदन: कभी अलकायदा का गढ़ रहे दक्षिणी-पूर्वी शहर मुकल्ला में यमन सेना की जांच चौकियों पर आज हुए दो आत्मघाती कार बम विस्फोटों में पांच सैनिक मारे गए।

जनरल फराज सलेमिने ने आतंकवादियौं पर हमले का आरोप लगाते हुये कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने अपना वाहन पश्चिमी मुकल्ला में एक जांच चौकी में घुसा दिया, जबकि दूसरे ने शहर के मध्य में खुद को उड़ा लिया। यमन में इससे पहले भी इस तरह के विस्फोट हो चुके हैं जिसमें लोगों को काफी जाम-माल की हानि पहुंची है।  

मस्जिदों में विस्फोट, 88 की मौत
यमन में लगातार चार बम विस्फोटों में 88 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यमन की राजधानी सना में जुमा की नमाज के दौरान दो आत्मघाती हमलावरों ने दो मस्जिदों पर हमला कर दिया था।

इन हमले में 55 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हुए। वहीं शिया हौती के गढ़ सादा प्रांत में एक सरकारी इमारत और एक मस्जिद में भी हमले हुए जिनमें 33 अन्य लोगों की मौत हुई।

Latest World News