A
Hindi News विदेश अन्य देश मिस्र में आतंकवादी हमला, 5 सैनिकों की मौत

मिस्र में आतंकवादी हमला, 5 सैनिकों की मौत

काहिरा: मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में एक सैन्य चेकनाके पर हुए आतंकवादी हमले में पांच सैनिक मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आतंकवादी संगठन अल-कायदा से प्रेरित अंसर बैत अल-मकदीस गुट ने इस हमले

मिस्र में आतंकवादी...- India TV Hindi मिस्र में आतंकवादी हमले में 5 सैनिकों की मौत

काहिरा: मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में एक सैन्य चेकनाके पर हुए आतंकवादी हमले में पांच सैनिक मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आतंकवादी संगठन अल-कायदा से प्रेरित अंसर बैत अल-मकदीस गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह गुट की निष्टा आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लिए है।

राजधानी काहिरा में 11 जुलाई को इटली के वाणिज्यिक दूतावास पर किए गए कार बम हमले में एक आम नागरिक मारा गया था और नौ अन्य घायल हुए थे। इससे पहले भी काहिरा में एक और कार बम हमला हुआ था, जिसमें देश के जाने माने अधिवक्ता हिशाम बरकतन की मौत हो गई थी।

मिस्र के राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद ने मई के अंत में जारी अपनी सालाना रिपोर्ट में खुलासा किया कि पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के तख्तापलट एवं बर्खास्तगी के बाद से देश में जारी रक्तपात में 2,600 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 700 पुलिस एवं सैन्य कर्मचारी, 550 आम नागरिक और 1,250 मुर्सी के मुस्लिम ब्रदरहुट पार्टी के सदस्य और समर्थक हैं।

Latest World News