A
Hindi News विदेश अन्य देश तुर्की में 5.3 तीव्रता का भूकंप, 4 लोग घायल

तुर्की में 5.3 तीव्रता का भूकंप, 4 लोग घायल

अंकारा: तुर्की में आज 5.3 तीव्रता के भूकंप ने तटीय क्षेत्र को हिलाकर रख दिया जिसका केंद्र एजियन सागर के नीचे था। देश की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि भूकंप से पांच गांवों में

earthquake- India TV Hindi earthquake

अंकारा: तुर्की में आज 5.3 तीव्रता के भूकंप ने तटीय क्षेत्र को हिलाकर रख दिया जिसका केंद्र एजियन सागर के नीचे था। देश की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि भूकंप से पांच गांवों में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये और कम से कम चार लोग घायल हो गये।

इस्तांबुल आधारित कांडिल्ली आब्जर्वेटरी के भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार भूकंप तुर्की के उत्तर पश्चिमी चनाक्काले प्रांत में आज सुबह छह बजकर 51 मिनट पर आयवसिक अपतटीय क्षेत्र में आया। इसके बाद 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये।

सरकार संचालित अनादोलु एजेंसी ने बताया कि आयवसिक के पास तासगिल, टुज़्ला, युकारी, चाम और गुल्पिनार गांवों में कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गये और कम से कम चार लोग घायल हुये हैं। तुर्की भूकंप के लिहाज से संवेदनशील स्थान है जिसके चलते यहां आये दिन भूकंप आते रहते हैं।

Latest World News