हम्मुरियेह: सीरियाई शासन द्वारा विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घोटा पर बमबारी में आज कम से कम 44 आम नागरिकों की मौत हो गई। अब सरकारी बल जमीनी कार्रवाई की तैयारी में नजर आ रहे हैं। (ट्रम्प के दामाद कश्नर के विदेशों में कारोबारी संबंधों की जांच जारी )
ब्रिटेन स्थित संगठन ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यमून राइट्स’ ने कहा कि हवाई हमलों में पूर्वी घोटा के हम्मुरियेह कस्बे में 20 लोगों की मौत हुई। साकबा में बमबारी में नौ लोगों की मौत हो गई।
अन्य क्षेत्रों में बमबारी में बाकी के लोग मारे गए। मृतकों में चार बच्चे शामिल हैं। संस्था के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, ‘‘सरकारी बल जमीनी हमले का रास्ता साफ करने के लिए पूर्वी घोटा में बमबारी कर रहे हैं।’’
Latest World News