A
Hindi News विदेश अन्य देश ईरान: सऊदी अरब के दूतावास में आगजनी मामले में 40 गिरफ्तार

ईरान: सऊदी अरब के दूतावास में आगजनी मामले में 40 गिरफ्तार

तेहरान: ईरान की पुलिस ने राजधानी तेहरान स्थित सऊदी अरब के दूतावास में धावा बोलने एवं उसमें आग लगाने के मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को तेहरान

saudi arabia- India TV Hindi saudi arabia

तेहरान: ईरान की पुलिस ने राजधानी तेहरान स्थित सऊदी अरब के दूतावास में धावा बोलने एवं उसमें आग लगाने के मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को तेहरान के अभियोजक जनरल अब्बास जाफरी दोलताबादी के हवाले से कहा कि अदालत ने दूतावास पर हमला करने वालों की पहचान करने एवं उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

ईरान में इस वक्त सऊदी अरब द्वारा प्रमुख शिया नेता को फांसी देने के विरोध में जबर्दस्त विरोध-प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार देर शाम तेहरान में सऊदी अरब के दूतावास पर धावा बोला और उसमें आग लगा दी।

सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने घोषणा की थी कि प्रमुख शिया नेता निम्र अल-निम्र एवं 46 अन्य लोगों को आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के बाद फांसी दे दी गई। इसके बाद पूरे ईरान में मानो विरोध-प्रदर्शन का दौर चल पड़ा।

ईरान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में पुलिस से देश में स्थित सऊदी अरब के दूतावास की हिफाजत करने का आग्रह किया।

Latest World News