लुबुम्बाशी: कांगो गणराज्य में ईंधन लेकर जा रही एक मालगाड़ी के एक घाटी में गिरने और उसमें आग लग जाने से करीब 33 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। इस दिल दहलाने वाली दुर्घटना में मारे गए एवं घायल लोग ट्रेन में गैरकानूनी तरीके से सवार थे।
संयुक्त राष्ट्र के रेडियो ‘ओकापी’ के अनुसार, कटाना में रविवार को हुए इस हादसे में 33 लोगों की मौत हुई है। लुआलबा प्रांत के गवर्नर रिचर्ड मुयेज मांगेज मैंस ने ओकापी के मृतक संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि 33 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 26 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
गर्वनर ने कहा कि बारिश के दिनों में प्रांत की सड़कों की हालत खराब हो जाने की वजह से घटनास्थल पर पहुंचने में मुश्किल हुई। हालांकि, रेड क्रॉस ने कहा कि वह मृतकों की संख्या बता पाने में अक्षम है। ट्रेन में तेल के 13 टैंकर थे। रेडियो ओकापी के मुताबिक, ट्रेन घाटी में गिर गई और टैंकरों में आग लग गई।
Latest World News