दमिश्क: सीरिया के तारटस शहर में जांच चौकी के पास सोमवार को हुए दोहरे बम विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जांच चौकी के पास विस्फोटकों से लदे वाहन को उड़ा दिया गया। विस्फोट में घायल होने वालों की मदद के लिए जब वहां लोग जुटे तो एक अन्य आत्मघाती हमलावर ने भीड़ के बीच अपनी विस्फोटक बेल्ट सहित खुद को उड़ा लिया।
सेना के अनुसार, दोनों हमलावर सैन्य वर्दी में थे। तीसरा कार बम विस्फोट होम्स प्रांत के प्रवेश द्वार अल-जाहरा में जांच चौकी के पास हुआ। राजधानी दमिश्क के साबूरा में एक विस्फोट हुआ। वहीं, कुर्द शहर हासाका में एक अन्य विस्फोट हुआ, जब विस्फोटकों से लदी एक मोटरसाइकिल को उड़ा दिया गया।
यह अभी हालांकि स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये बम हमले एक-दूसरे से जुड़े थे या नहीं। हमले सीरिया के अलेप्पो प्रांत में विद्रोहियों के कब्जे से प्रमुख सैन्य ठिकानों को सरकारों बलों द्वारा मुक्त कराए जाने के एक दिन बाद हुए हैं।
Latest World News