A
Hindi News विदेश अन्य देश सीरिया में हुए हवाई हमलों में 23 की मौत

सीरिया में हुए हवाई हमलों में 23 की मौत

सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नियंत्रण वाले इलाके में कथित तौर पर अमेरिकी नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन द्वारा किए गए हवाई हमलों में कम से कम 23 लोग मारे गए हैं।

23 killed in syria air strikes- India TV Hindi 23 killed in syria air strikes

दमिश्क: सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नियंत्रण वाले इलाके में कथित तौर पर अमेरिकी नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन द्वारा किए गए हवाई हमलों में कम से कम 23 लोग मारे गए हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा कि इराक के साथ सीरियाई सीमा पर अल-बकमाल के पास एक हवाई हमले में 13 नागरिकों और तीन आतंकवादियों की मौत हो गई।

बकमाल के एक प्रवेश द्वार पर और इसी शहर में अल-हमार तेल कुंए पर भी बमबारी की गई। अल-हसनिया गांव के खिलाफ इसी तरह के हमले में दो महिलाओं और एक नाबालिग सहित सात अन्य लोगों की मौत हो गई।

विमान ने आईएस के ठिकाने में तब्दील हो चुके अल-हसनिया के कृषि संकाय पर विमानों से 12 मिसाइलें दागीं। एसओएचआर ने कहा कि सीरियाई क्षेत्र पर गठबंधन सेना के हवाई हमलों में 1,226 नागरिकों की मौत हो चुकी है।

Latest World News