मोगादिशु: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक होटल के बाहर ट्रक बम विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई। यह घटना राष्ट्रपति भवन के पास नजदीक अति सुरक्षित इलाके में हुई। 'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को जिस समय यह विस्फोट हुआ, होटल में सुरक्षा सम्मेलन चल रहा था। अलकायदा से जुड़े इस्लामिक अल-शबाब गिरोह ने घटना की जिम्मेदारी ली है। हमले का निशाना बने सोमाली यूथ लीग (एसवाईएल) होटल सरकारी अधिकारियों के सम्मेलन के लिए ख्यात है, जिसे आतंकवादी पहले भी निशाना बना चुके हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमलावर ने पिछले मार्ग का इस्तेमाल करते हुए तेज रफ्तार से ट्रक राष्ट्रपति भवन के पास बनी जांच चौकी से आगे बढ़ा दी और इसमें विस्फोट कर दिया। हालांकि इससे पहले सुरक्षा अधिकारियों ने उसे रोकने की कोशिश की, पर उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली।" सोमालिया में अल-शबाब संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार को हटाने और इस्लामिक राज्य स्थापित करने की जद्दोजहद कर रहा है।
Latest World News