A
Hindi News विदेश अन्य देश इक्वाडोर के राष्ट्रीय पार्क में 207 कछुए छोड़े जाएंगे

इक्वाडोर के राष्ट्रीय पार्क में 207 कछुए छोड़े जाएंगे

क्वीटो: इक्वाडोर के गैलापागोस राष्ट्रीय पार्क के प्रशासन ने कहा है कि अगले महीने सांता फे द्वीप पर 207 विशाल कछुए छोड़े जाएंगे। समाचार एजेंसी 'एफे' के मुताबिक, ये कछुए पार्क निदेशकों और गैलापागोस संरक्षण

इक्वाडोर के राष्ट्रीय...- India TV Hindi इक्वाडोर के राष्ट्रीय पार्क में 207 कछुए छोड़े जाएंगे

क्वीटो: इक्वाडोर के गैलापागोस राष्ट्रीय पार्क के प्रशासन ने कहा है कि अगले महीने सांता फे द्वीप पर 207 विशाल कछुए छोड़े जाएंगे। समाचार एजेंसी 'एफे' के मुताबिक, ये कछुए पार्क निदेशकों और गैलापागोस संरक्षण समूह द्वारा पांच जून को छोड़े जाएंगे।

पार्क प्रबंधन का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य इनकी आबादी बढ़ानी है, ताकि पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित किया जा सके।

गैलापागोस पारिस्थितिकी प्रणाली के निदेशक डैनी रुएडा के मुताबिक, "इन कछुओं को छोड़े जाने के बाद इस परियोजना का मुख्य भाग इनकी मौजूदगी से पारिस्थितिकी तंत्र में हुए बदलावों का आकलन करना है।"

लगभग 40 कछुओं पर जीपीएस उपकरण लगाए जाएंगे, ताकि उनकी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

Latest World News