A
Hindi News विदेश अन्य देश थाइलैंड में बस में आग लगने से म्यामां के 20 कामगारों की मौत

थाइलैंड में बस में आग लगने से म्यामां के 20 कामगारों की मौत

थाइलैंड के सीमावर्ती शहर से बैंकॉक जा रही एक बस में आग लगने से उसमें सवार म्यामां के 20 प्रवासी कामगारों की आज मौत हो गई।

<p>Thailand bus fire</p>- India TV Hindi Thailand bus fire

बैंकॉक: थाइलैंड के सीमावर्ती शहर से बैंकॉक जा रही एक बस में आग लगने से उसमें सवार म्यामां के 20 प्रवासी कामगारों की आज मौत हो गई। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बस में आग कैसे लगी। टेलीविजन फुटेज में आग में जली एक बस और उसके भीतर फंसे लोग दिखाई दिए। 

ताक डिजास्टर प्रिवेंशन एंड मिटिगेशन सेंटर के पोलावत सैप्सोंगसुक ने कहा, ‘‘ मृतकों की संख्या 20 है और तीन लोग घायल हैं।’’ ताक प्रांत में एक बचावकर्मी ने संवाददाताओं को बताया कि बस में47 लोग सवार थे। यह हादसा उत्तरपश्चिमी ताक प्रांत मेंदेर रात 1:25 बजे हुआ। ताक प्रांत की सीमा म्यामां से लगती है। 

थाइलैंड में निचले तबके के और गरीब प्रवासी कामगार अक्सर सुरक्षा खामियों और शोषण का शिकार बन जाते हैं। 

Latest World News