A
Hindi News विदेश अन्य देश मेडागास्कर: ग्रेनेड विस्फोट में दो मरे, 70 घायल

मेडागास्कर: ग्रेनेड विस्फोट में दो मरे, 70 घायल

मेडागास्कर की राजधानी में आज एक स्टेडियम में ग्रेनेड विस्फोट के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और करीब 70 अन्य घायल हो गए।

मेडागास्कर- India TV Hindi मेडागास्कर

अन्तानैनारिवो: मेडागास्कर की राजधानी में आज एक स्टेडियम में ग्रेनेड विस्फोट के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और करीब 70 अन्य घायल हो गए। जब यह विस्फोट हुआ उस समय स्टेडियम में देश के 56वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन हो रहा था। एक सुरक्षा अधिकारी जनरल एंथॅनी रैकोटोरिजन ने फोन पर एएफपी को बताया विस्फोट ग्रेनेड से हुआ। उन्होंने बताया हम इसे आतंकी कार्रवाई मानते हैं।

यह विस्फोट अंतरराष्ट्रीय समयानुसार करीब 1600 बजे अन्तानैनारिवो स्थित एक स्टेडियम में हुआ। फ्रांस से इस द्वीपीय देश की आजादी की 56वीं सालगिरह के मौके पर स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान हुए इस विस्फोट से पहले, दिन में एक सैन्य परेड आयोजित की गई थी। घायलों की खैरियत पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे प्रधानमंत्री ओलीवियर सोलोनैनड्रेसाना महैफली ने विस्फोट को कायराना एवं शर्मनाक बताते हुए इसकी निंदा की है।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि हमले में करीब 72 लोग घायल हुए हैं। मेडागास्कर में पिछला हमला जनवरी 2014 में हुआ था जब इसी स्टेडियम के बाहर एक ग्रेनेड विस्फोट किया गया था जिसमें एक बच्च? मारा गया था और कई लोग घायल हो गए थे। अब तक इस हमले के सिलसिले में न तो कोई गिरफ्तारी की गई और न ही किसी ने हमले की जिम्मेदारी ली।

Latest World News