A
Hindi News विदेश अन्य देश जमैका में 18 स्कूल होंगे बंद

जमैका में 18 स्कूल होंगे बंद

सेन जुआन: जमैका का शिक्षा मंत्रालय लागत में कटौती के मद्देनजर 2015-16 शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले 18 स्कूलों को बंद कर रहा है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि

जमैका की पर्यवेक्षक संस्था ने शिक्षा मंत्री रोनाल्ड थ्वैट्स के इस सप्ताह संसद में दिए गए बयान के हवाले से बुधवार को अपनी रपट में कहा कि प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों पर किया जाने वाला औसत प्रति व्यक्ति खर्च 750 डॉलर के लगभग है और कम विद्यार्थियों वाले स्कूलों के संचालन में दोगुना लागत आ रही है।

थ्वैट्स ने कहा कि उम्मीद है, इस कदम से 1,96,200 डॉलर की बचत होगी। विद्यार्थियों को सामुदायिक सहयोग से दूसरे स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा।

Latest World News