A
Hindi News विदेश अन्य देश मलेशिया में 17 संदिग्ध आतंकवादी हिरासत में

मलेशिया में 17 संदिग्ध आतंकवादी हिरासत में

कुआलालंपुर: मलेशिया में पुलिस ने 17 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि हिरासत में लिए गए सभी संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे।

- India TV Hindi

कुआलालंपुर: मलेशिया में पुलिस ने 17 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि हिरासत में लिए गए सभी संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे। 'मलेशियन स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस महानिरीक्षक खालिद अबू बकर ने ट्वीट कर कहा कि आतंकवाद रोधी बल के जवानों ने 17 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें हाल ही में सीरिया से लौटे दो लोग भी शामिल हैं।

 

बकर ने कहा, "जैसा कि मैंने कहा है, मैं मलेशिया को किसी भी आतंकवादी गिरोह के लिए ठिकाना कभी नहीं बनने दूंगा और न ही उन्हें इस देश को पारगमन (एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए इस्तेमाल होने वाली जगह) के लिए भी इस्तेमाल करने दूंगा।"

उन्होंने संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए आतंकवादी रोधी विभाग को बधाई भी दी।

जनवरी में पुलिस ने कहा था कि उसने 120 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध होने का संदेह हैं। साथ ही बताया था कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, वे इराक या सीरिया जाने की फिराक में थे।

पुलिस ने यह भी बताया था कि 67 मलेशियाई नागरिक आईएस से जुड़ने के लिए विदेश गए हैं, जिनमें से पांच की संघर्ष के दौरान मौत हो गई।

Latest World News