A
Hindi News विदेश अन्य देश सूडान-लीबिया सीमा से 154 अवैध प्रवासी बचाए गए

सूडान-लीबिया सीमा से 154 अवैध प्रवासी बचाए गए

खार्तूम: सूडान प्रशासन ने सूडान-लीबिया सीमा से 154 अवैध प्रवासियों को तस्करों के चंगुल से बचा लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सूडान की मानव तस्करी नियंत्रण इकाई के निदेशक ब्रिगेडियर मोहम्मद

सूडान-लीबिया सीमा से 154...- India TV Hindi सूडान-लीबिया सीमा से 154 अवैध प्रवासी बचाए गए

खार्तूम: सूडान प्रशासन ने सूडान-लीबिया सीमा से 154 अवैध प्रवासियों को तस्करों के चंगुल से बचा लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सूडान की मानव तस्करी नियंत्रण इकाई के निदेशक ब्रिगेडियर मोहम्मद इब्राहिम ने कहा कि ये प्रवासी एक ट्रक में सवार थे, जिसका चालक उन्हें किसी यूरोपीय देश भेजने की योजना बना रहा था, लेकिन लीबिया के सीमा क्षेत्र के नजदीक यह ट्रक खराब हो गया, जिसके बाद अधिकारियों ने सोमवार को उन्हें बचा लिया।

इब्राहिम ने कहा, "इस वाहन में प्रवासी सवार थे, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर थी।"सूडान में हाल में मानव तस्करी तथा अवैध आव्रजन में लिप्त गिरोहों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। इब्राहिम ने कहा, "हम इन अपराधों की संख्या कम करने के लिए कुछ दूतावासों के साथ सहयोग कर रहे हैं।"

Latest World News