तेहरान: ईरान के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्से में मध्यम तीव्रता के कई भूकंप के झटके आए और इसमें 150 लोग घायल हुए हैं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक दक्षिणी होर्मोजगन प्रांत के लार शहर के दूरदराज क्षेत्र में भूकंप के दो झटके भारतीय समयानुसार 10 बजकर 30 मिनट के बाद आए। (पाकिस्तान को भारत से बेहतर न बनाया तो नाम बदल देना: शहबाज शरीफ )
इन दोनों में से सबसे बड़ा भूकंप का झटका 5.4 की तीव्रता का था। पश्चिमी केरमानशाह प्रांत के ग्रामीण क्षेत्र में भारतीय समयानुसार तीन बजकर 40 मिनट पर 5.9 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका आया।
एएफपी के एक संवाददाता ने बताया कि इराक के सुलेमानियाह प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि भूकंप से गांवों में कुछ क्षति पहुंची है और 25 लोग घायल हो
Latest World News