मोगादिशू: सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के एक होटल में हुए बम विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक चीनी नागरिक भी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस अधिकारी अब्दुल्ला मोहम्मद के हवाले से बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने होटल के गेट पर पहुंचकर अपनी कार में विस्फोट कर दिया, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई।
सोमालिया स्थित आतंकवादी समूह अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकवादी संगठन ने कहा है कि यह हमला देश के दक्षिणी दिनसूर और बरधरे क्षेत्रों में अफ्रीकी संघ और सोमाली सैन्यबलों द्वारा हाल ही में चलाए गए अभियान के प्रतिशोध स्वरूप किया गया है।
यह हमला रविवार को हुआ। इसके एक दिन पहले मोगादिशू में एक सोमाली सांसद की हत्या कर दी गई थी।
Latest World News