सिरते: लीबिया में जिहादियों के पूर्व गढ़ सिरते में इस्लामिक स्टेट समूह के साथ हुई झड़प में सरकार समर्थक कम से कम 14 लड़ाकों की मौत हो गई। अस्पताल अधिकारी अब्देलतीफ अब्देल अली ने कहा, झड़प सुबह नौ बजे (अंतरराष्ट्रीय समय अनुसार साज बजे) शुरू हुई और अभी तक इसमें 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 से 30 लोग घायल हुए हैं। अन्य एक लड़ाका जिसकों गोली लगी थी, उसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। अली ने कहा कि मारे गए लड़ाकों में से अधिकतर की मौत आईएस स्नाइपर की गोली लगने से हुई है।
लीबिया में संयुक्त राष्ट्र समर्थित गवर्नमेंट ऑफ नेशनल अकॉर्ड (GNA) के साथ जुड़े बलों के 12 मई को त्रिपोली से 450 किमी दूर सिरते में अभियान शुरू करने के बाद से उन्होंने आईएस को वहां घेर लिया है। गुरूवार को झड़पों के रूकने के बाद, जीएनए समर्थक लड़ाकों ने सिरते जिले में समुद्री तटीय आवास में आईएस के खिलाफ एकबार फिर लड़ाई शुरू की थी।
एएफपी के एक पत्रकार ने कहा, आईएस के गढ़ में कल कम से कम तीन अमेरिकी हवाई हमले किए गए। सरकार समर्थक बलों के कमांडर ने एएफपी को बताया कि आईएस के स्नाइपर जिहादी विद्रोही अभियान को धीमा कर रहे हैं। अल-हेदी इस्सा ने एएफपी से कहा, ये बंदूकधारी अच्छी तरह प्रशिक्षित थे और उनके पास पर्याप्त युद्ध सामग्री मौजूद थी। हवाई हमलों और घेराबंदी के बाद भी वे पीछे नहीं हट रहे थे। उन्होंने कहा, इसलिए हमने अपने लड़ाकों की जान बचाने के लिए अभियान को धीमा चलाने को प्राथमिकता दी। झड़पों में जीएनए के 550 से अधिक लड़ाकों की मौत हो चुकी है और 3,000 घायल हुए हैं। आईएस के मारे गए लोगों की संख्या अज्ञात है।
Latest World News