इराक़ की राजदानी उत्तर बग़दाद के किरकुक शहर में शनिवार को ISIS के एक 12 साल का आत्मघाती हमलावर ख़ुद को उड़ाने वाला ही था कि इराक़ी पुलिस ने उसे घरदबोचा और कमर से बंधा उसका विस्फ़ोटक बेल्ट निकाल दिया।
इस बच्चे को पुलिस ने जैसे ही पकड़ा, वो फूट फूटकर रोने लगा। ये बच्चा बार्सेलोना क्लब की टी-सर्ट पहना हुआ था जिसके पीछे मेसी की तस्वीर थी।
इस बच्चे की गिरफ़्तारी के 24 घंटे पहले ही तुर्की में एक अन्य बच्चे ने खुद को बम से उड़ा दिया ता जिसमें कम से कम 51 लोग मारे गए और 100 से ज़्यादा घायल हुए। किरकुट में रविवार को दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा दिया। एक हमले में तीन लोग घायल हुए जबकि दूसरे में कोई हताहत नहीं हुआ। डर है कि ISIS अब जानलेवा हमलों को अंजाम देने के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रहा है।
ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये बच्चा एक शिया मस्जिद के बाहर खुद को उड़ाने वाला था।
इस साल की शुरुआत में पता चला है कि ISIS ने एक ऐप जारी किया है जिसमें ''जिहादी बच्चों'' को कार्टून के ज़रिये हथियारों के बारे में जानकारी दी जाती है।
Latest World News