बेरूत: सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दावा किया है कि अलेप्पो प्रांत में एक सहायता काफिले पर हुये एक हमले में 12 लोगों की मौत हो गयी है। साथ ही निगरानी संस्था ने कहा है कि पूरे क्षेत्र में 32 असैन्य नागरिकों की हत्या कर दी गयी है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि सीरियाई सेना द्वारा संघर्ष विराम का ऐलान करने के बाद ओरम अल कुर्द इलाके में रेड क्रीसेंट के 12 स्वयंसेवकों और ट्रक चालकों की मौत हुई है। रेड क्रास की अंतरराष्ट्रीय समिति (ICRC) ने काफिले पर हमले की पुष्टि की है।
आईसीआरसी की प्रवक्ता इनगी सेडकी ने बताया, हम इस बात को लेकर हतप्रभ हैं कि मानवीय सहायता कार्यकर्ताओं और मिशनों को एक बार फिर संघर्ष की क्रूरता का सामना करना पड़ा है। इसके अनुसार, चीन आर्थिक लूट और बलूच नागरिकों विशेषकर बलूचिस्तान के मकरान तटीय क्षेत्र के लोगों की सामूहिक हत्या में पाकिस्तान का सामरिक साझेदार है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की कड़ी निंदा करते हुए समूह ने कहा कि इस गलियारे के विकास के कारण हजारों बलूच कबायली लोगों को वहां से विस्थापित होना पड़ा है।
Latest World News