A
Hindi News विदेश अन्य देश कोस्टा रिका में बस खाई में गिरी, 12 की मौत, 15 घायल

कोस्टा रिका में बस खाई में गिरी, 12 की मौत, 15 घायल

कोस्टा रिका में गुरुवार को एक बस के खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। इस बस में 30 लोग सवार थे और यह 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

Costa Rica Bus Accident | AP- India TV Hindi Costa Rica Bus Accident | AP

सैन होजे: कोस्टा रिका में गुरुवार को एक बस के खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। इस बस में 30 लोग सवार थे और यह 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कोस्टा रिका के दमकल विभाग के डायरेक्टर हेक्टर शावेज ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह घटना अलाजुएला प्रांत के सिनचोना के पास स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 9 बजे हुई।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एक स्थानीय अखबार के मुताबिक, इस घटना में 5 पुरुषों और 7 महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों में बस का ड्राइवर भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रियों में बड़ी संख्या में नेशनल यूनिवर्सिटी, कोस्टा रिका यूनिवर्सिटी और नेशनल टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी का रिटायर्ड स्टाफ था। हादसे में बच निकलने यात्रियों ने बचावकर्मियों को बताया कि मकैनिकल दिक्कत आने से बस संतुलन खो बैठी।

Costa Rica Bus Accident | AP

दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए। (AP)

ड्राइवर बस पर नियंत्रण पाने के लिए दूसरी लेन में चला गया लेकिन बस बैरिकेड से टकराकर खाई में जा गिरी। इस घटना के बाद राष्ट्रपति लुईस गुलेरमो सोलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं सिनचोना में हुई इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं।’ उन्होंने 20 से 22 अक्टूबर तक 3 दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

Latest World News