A
Hindi News विदेश अन्य देश ट्यूनीशिया होटल हमले में 12 गिरफ्तार

ट्यूनीशिया होटल हमले में 12 गिरफ्तार

ट्यूनिशिया: ट्यूनीशिया के सौसे शहर में बीते सप्ताह हुए आतंकवादी हमले से संबंधों के आरोप में पुलिस ने 12 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। समुद्र तट पर स्थित एक होटल में आतंकवादी हमले में 38

ट्यूनीशिया होटल हमले...- India TV Hindi ट्यूनीशिया होटल हमले में 12 गिरफ्तार

ट्यूनिशिया: ट्यूनीशिया के सौसे शहर में बीते सप्ताह हुए आतंकवादी हमले से संबंधों के आरोप में पुलिस ने 12 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। समुद्र तट पर स्थित एक होटल में आतंकवादी हमले में 38 लोगों की मौत हो गई थी। संसदीय मामलों के मंत्री लाजहर अकरेमी ने बुधवार को कहा कि दो अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

अकरेमी ने बताया कि माना जा रहा है कि दोनों संदिग्धों, सौसे में हमले को अंजाम देने वाले सैफिद्दीन रेजगुई (23) और अन्य हमलावरों ने लीबिया में प्रशिक्षण लिया है। इन हमलावरों ने ही मार्च माह में बाडरे संग्रहालय में हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सरकार ने मंगलवार को दो भगोड़ों की तस्वीर जारी की थी। इस दोनों की पहचान राफके तलारी और बिन अब्दल्ला के रूप में हुई थी और इनके रेजगुई से संबंधों की भी बात सामने आई है। अकरेमी ने कहा, "यह ऐसा समूह है जो लीबिया में प्रशिक्षित हुआ है, और उसका भी एक ही लक्ष्य है।'

 

Latest World News