बमाको: माली में बुर्किना फासो से लगने वाली सीमा के करीब एक सैन्य शिविर पर हुये हमले में कम से कम 11 सैनिकों की मौत हो गई। प्रतिद्वंदी सशस्त्र गुटों ने टिम्बकटू शहर को चारों ओर से घेर लिया था।
खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रक्षा मंत्रालय से जुडे़ एक अधिकारी ने राष्ट्रीय टीवी चैनल में आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से बताया कि जिहादियों ने सीमा पर स्थित बोउलेकेसी गांव में हमला करके 11 सैनिकों की हत्या कर दी और 5 अन्य लोगों को जख्मी कर दिया। माली की सेना से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि रविवार की सुबह आतंकियों ने बुर्किना फासो सीमा के करीब हमारे एक शिविर पर हमला किया था।
उन्होंने बताया कि संकटग्रस्त पश्चिमी अफ्रीकी देशों में तैनात फ्रांसीसी सेना ने माली की सेना की मदद के लिए हमले वाले स्थान पर हेलीकाप्टर भेजे हैं। क्षेत्रीय सुरक्षा सूत्र ने कहा कि यह हमला अंसारल इस्लाम ने किया था। यह एक जिहादी समूह है, जिसने दिसंबर में बुर्किना में हमला करके 12 सैनिकों को मार डाला था।
Latest World News