A
Hindi News विदेश अन्य देश निकारागुआ: सुरक्षाबलों, प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में 10 की मौत

निकारागुआ: सुरक्षाबलों, प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में 10 की मौत

निकारागुआ में सुरक्षाबलों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में 10 लोगों की मौत हो गई....

<p>(Photo,AP)</p>- India TV Hindi (Photo,AP)

मानागुआ: निकारागुआ में सुरक्षाबलों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन से अधिक घायल हुए। ये प्रदर्शनकारी सड़कों को अवरुद्ध किए हुए हैं। एएनडीपीएच के कार्यकारी सचिव अल्वारो लेवा ने रविवार को एफे को बताया,"इन झड़पों में मसाया में छह, दिरिया में दो जबकि कटारिना में दो की मौत हो गई।"

उन्होंने कहा कि मसाया में जिन चार लोगों की मौत हुई हैं, वे पुलिसकर्मी हैं। राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा की सरकार ने संवैधानिका आदेश को बाधित करने के लिए प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक, अप्रैल महीने से शुरू हुई इस अशांति में अब तक 351 लोगों की मौत हो गई है।

Latest World News