A
Hindi News पश्चिम बंगाल ममता को पूर्व मुख्यमंत्री बनाने में विफल रहा तो छोड़ दूंगा राजनीति, 'दीदी' पर भड़के शुभेंदु अधिकारी

ममता को पूर्व मुख्यमंत्री बनाने में विफल रहा तो छोड़ दूंगा राजनीति, 'दीदी' पर भड़के शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर वह ममता बनर्जी को लोकतांत्रिक तरीके से हराने में नाकाम रहे तो राजनीति छोड़ देंगे।

शुभेंदु अधिकारी, बीजेपी नेता- India TV Hindi Image Source : पीटीआई शुभेंदु अधिकारी, बीजेपी नेता

कोलकाता: कभी ममता बनर्जी के बेहद करीबी माने जानेवाले नेता शुभेंदु अधिकारी अब उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री बनाने पर अड़े हुए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले ममता का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर वह ममता बनर्जी को लोकतांत्रिक तरीके से हराने में नाकाम रहे तो राजनीति छोड़ देंगे। 

अदालत जाने की भी दी चुनौती 

शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को अपनी टिप्पणी को लेकर अदालत जाने की भी चुनौती दी जिसमें उन्होंने दावा किया था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था। 

लोकतांत्रिक तरीके से ममता को हराऊंगा-शुभेंदु

शुभेंदु अधिकारी ने एक भाषण में कहा, 'अगर मैं ममता बनर्जी को लोकतांत्रिक तरीके से हराने और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री बनाने में विफल रहा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।'  ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि अगर यह साबित हो जाता है कि उन्होंने टीएमसी की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रद्द करने के लिए अमित शाह को फोन किया था, तो वह इस्तीफा दे देंगी। टीएमसी ने बुधवार को एक चिट्ठी के माध्यम से अधिकारी को अपने "झूठे और अपमानजनक दावों" को वापस लेने के लिए कहा और उन्हें कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।