A
Hindi News पश्चिम बंगाल West Bengal: कोलकाता स्थित इंडियन म्यूजियम में बढ़ाई गई सुरक्षा, हुई थी गोलीबारी

West Bengal: कोलकाता स्थित इंडियन म्यूजियम में बढ़ाई गई सुरक्षा, हुई थी गोलीबारी

West Bengal: कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक स्वचालित राइफल से गोलीबारी करने वाले हेड कांस्टेबल ए.के.मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • एक वरिष्ठ सहकर्मी की मौत हो गई
  • हेड कांस्टेबल का आरोप, यूनिट में उसे परेशान किया जा रहा था
  • CISF के जवान ने दो वरिष्ठ कर्मियों को मारी थी गोली

West Bengal: कोलकाता स्थित इंडियन म्यूजियम में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक जवान द्वारा अपने दो सहकर्मियों को कथित रूप से गोली मारे जाने की घटना के बाद रविवार को संग्रहालय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इस घटना में सीआईएसएफ के एक कर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य अधिकारी घायल हो गया। 

घायल सहायक कमांडेंट की हालत स्थिर

यह घटना कल संग्रहालय परिसर में CISF की बैरक में हुई थी। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक स्वचालित राइफल से गोलीबारी करने वाले हेड-कांस्टेबल ए.के.मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसकेएम अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि CISF के घायल सहायक कमांडेंट की स्थिति स्थिर है। 

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के मद्देनजर देश के सबसे पुराने और सबसे बड़े म्यूजियम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आरोपी हेड-कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि यूनिट में उसे परेशान किया जा रहा था। सीआईएसएफ दिसंबर, 2019 से संग्रहालय की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहा है। 

CISF के जवान ने दो वरिष्ठ कर्मियों को मारी थी गोली

कोलकाता में स्थित इंडियन म्यूजियम में तैनात CISF के एक जवान ने रविवार की शाम कथित रूप से अपने दो सहकर्मियों को गोली मार दी। इस घटना में जवान के एक वरिष्ठ सहकर्मी की मौत हो गई जबकि एक अन्य अधिकारी घायल हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि कथित रूप से गोली चलाने वाले हेड कांस्टेबल ए.के.मिश्रा ने AK47 राइफल से सहायक उपनिरीक्षक रंजीत सारंगी की हत्या कर दी जबकि सहायक कमांडेंट रैंक के अधिकारी सुवीर घोष हल्के जख्मी हुए हैं। आरोपी हेड कांस्टेबल का दावा है कि यूनिट में उसे परेशान किया जा रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

अर्द्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने बताया कि CISF के महानिरीक्षक (दक्षिण पूर्व) सुधीर कुमार के मौके पर पहुंचने पर आरोपी मिश्रा ने आत्मसमर्पण कर दिया। कोलकाता पुलिस ने भी बताया कि CISF के अधिकारियों ने मिश्रा को हथियार डालने और आत्मसमर्पण करने के लिए मनाया। आरोप है कि मिश्रा ने यूनिट के हथियारखाने से जबरदस्ती हथियार लिया और पूरी मैगजीन लोगों पर खाली कर दी। गोलीबारी में घायल हुए दो लोगों को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां सारंगी की मौत हो गई। CISF ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।