A
Hindi News पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल में कोरोना के 707 नए मामले आए, कोलकाता-उत्तरी 24 परगना में बढ़ रहा संक्रमण

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 707 नए मामले आए, कोलकाता-उत्तरी 24 परगना में बढ़ रहा संक्रमण

पश्चिम बंगाल में घनी आबादी वाले कोलकाता और उत्तरी 24 परगना जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 707 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 15,52,071 हो गई है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 707 नए मामले आए, कोलकाता-उत्तरी 24 परगना में बढ़ रहा संक्रमण- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO पश्चिम बंगाल में कोरोना के 707 नए मामले आए, कोलकाता-उत्तरी 24 परगना में बढ़ रहा संक्रमण

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में घनी आबादी वाले कोलकाता और उत्तरी 24 परगना जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 707 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 15,52,071 हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन में रविवार को बताया गया कि संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 18,502 हो गई है। मौत के अधिकतर मामले नादिया और उत्तरी 24 परगना जिलों से आए।

बुलेटिन के मुताबिक, कोलकाता में संक्रमण के 128 नए मामलों और उत्तरी 24 परगना में 119 नए मामलों की पुष्टि हुई। दोनों जिलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। कोलकाता में 25 अगस्त को 973 मरीज इलाजरत थे और अब उनकी संख्या बढ़कर 1215 हो गयी है। वहीं, उत्तरी 24 परगना में इसी अवधि में मरीजों की संख्या 1128 से 1198 हो गई।

राज्य में कोरोना उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8652 है। नादिया में पांच, उत्तरी 24 परगना में तीन लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के दौरान 723 लोगों के ठीक हो जाने से अब तक 15,24,917 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अब तक 1.72 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है।