कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बुधवार (19 अगस्त) को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,169 नए मामले और 53 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,25,922 हो गई है जिसमें 27,678 सक्रिय मामले और 2,581 मौतें शामिल हैं।
Image Source : TwitterWest Bengal coronavirus latest update news
पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,169 नए मामले सामने आए और कोविड-19 के 53 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1,25,922 हो गई और महामारी से मरने वालों की संख्या 2,581 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में अभी 27,678 मरीजों का इलाज चल रहा है।