West Bengal: क्या आपको बिरयानी खाना पसंद है? अगर पसंद है और आप पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रहते हैं तो शायद आपको कुछ दुकानों पर बिरियानी खाने को ना मिले। दरअसल यहां TMC नेता ने ये आरोप लगाकर बिरियानी की 2 दुकानों को बंद करवा दिया है कि इसे खाने से मर्दों की मर्दाना शक्ति पर असर पड़ रहा है। कूचबिहार म्यूनिसिपैलिटी के अध्यक्ष और तृणमूल नेता रबिंद्रनाथ घोष के नेतृत्व में ये अभियान चलाया गया है।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से लोकल लोगों ने कुछ शिकायतें की थीं। जिसके बाद जब टीएमसी के नेता मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि इन दुकानों के पास लाइसेंस ही नहीं था। इसलिए उन्होंने इन दुकानों को बंद करवा दिया।
रबिंद्रनाथ घोष ने क्या कहा?
रबिंद्रनाथ घोष ने कहा कि बीते कुछ समय से ये शिकायत आ रही थी कि इन दुकानों में बिरयानी बनाने में जिन मसालों का इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे पुरुषों की पौरुष शक्ति कमजोर हो रही है। यहां कुछ दिनों से बिहार और उत्तर प्रदेश से लोग आए हैं और बिरियानी बेच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे में हमने जब यहां पर छापेमारी की तो पाया कि इन दुकानों के पास ट्रेड लाइसेंस नहीं है। इसलिए इन दुकानों को बंद करवाया गया है। वहीं दुकान मालिकों ने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है।