A
Hindi News पश्चिम बंगाल VIDEO: भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के मौके पर CM ममता बनर्जी का दिखा अलग अंदाज, इस्कॉन मंदिर में की पूजा

VIDEO: भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के मौके पर CM ममता बनर्जी का दिखा अलग अंदाज, इस्कॉन मंदिर में की पूजा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को लोगों को रथ यात्रा के अवसर पर बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Mamata Banerjee- India TV Hindi Image Source : VIDEO SCREENGRAB ममता बनर्जी

कोलकाता: भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव समारोह के मौके पर CM ममता बनर्जी ने कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ममता भगवान की आरती उतारती हुई दिख रही हैं।

क्या है पूरा मामला? 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को लोगों को रथ यात्रा के अवसर पर बधाई दी और लोगों के जीवन में शांति, सौहार्द और समृद्धि की कामना की। बनर्जी ने बताया भी था कि वह कोलकाता में इस्कॉन द्वारा आयोजित रथ यात्रा में भाग लेंगी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, 'रथ यात्रा के पावन अवसर पर आज सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान जगन्नाथ की कृपा से यह दिन सभी के लिए शांति, सौहार्द और समृद्धि लाए।'

उन्होंने कहा, 'आज पूरे बंगाल से लाखों लोग रथ यात्रा में शामिल होंगे। ऐतिहासिक महेश (जहां हमने प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार किया है) में विशाल जनसमूह होगा। कोलकाता इस्कॉन में मैं यात्रा में शामिल होऊंगी।'

मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को अगले वर्ष से पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दीघा में निर्माणाधीन जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा शुरू करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा, 'हम सभी दीघा के अपने नये जगन्नाथ धाम में अगले वर्ष की रथ यात्रा का इंतजार करेंगे! जय जगन्नाथ।' 

पश्चिम बंगाल सरकार तटीय शहर दीघा में जगन्नाथ मंदिर का निर्माण करा रही है। 'पश्चिम बंगाल हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन' की इस परियोजना पर राज्य सरकार ने 140 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। (इनपुट: भाषा)