Hindi Newsपश्चिम बंगालपश्चिम बंगाल: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने की बड़ी कार्रवाई, जादवपुर यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक वाइस चांसलर को पद से हटाया
पश्चिम बंगाल: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने की बड़ी कार्रवाई, जादवपुर यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक वाइस चांसलर को पद से हटाया
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने यादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बुद्धदेव साव को पद से हटा दिया है। ये कार्रवाई अनुशासनात्मक आधार पर की गई है।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शनिवार शाम को अनुशासनात्मक आधार पर यादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बुद्धदेव साव को पद से हटा दिया। राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्यपाल बोस राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं।
कब लिया गया फैसला?
यह निर्णय विश्वविद्यालय के रविवार को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की पूर्व संध्या पर लिया गया। उन्होंने बताया कि बोस ने कार्यवाहक कुलपति के खिलाफ मिली कई शिकायतों की जांच के लिए एक जांच समिति भी गठित की है। अधिकारी ने कहा, ‘‘कुलाधिपति ने आदेशों की अवहेलना करने पर यादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बुद्धदेव साव को हटाया है। साव के खिलाफ उनके कार्यालय को मिली कई शिकायतों की जांच के लिए एक जांच समिति भी गठित की गई है।’’
गणित के प्रोफेसर साव को इस साल अगस्त में यादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति के रूप में नामित किया गया था। (इनपुट: भाषा)