A
Hindi News पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने की बड़ी कार्रवाई, जादवपुर यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक वाइस चांसलर को पद से हटाया

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने की बड़ी कार्रवाई, जादवपुर यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक वाइस चांसलर को पद से हटाया

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने यादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बुद्धदेव साव को पद से हटा दिया है। ये कार्रवाई अनुशासनात्मक आधार पर की गई है।

Buddhadeb Sau - India TV Hindi Image Source : JADAVPUR UNIVERSITY यादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बुद्धदेव साव

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शनिवार शाम को अनुशासनात्मक आधार पर यादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बुद्धदेव साव को पद से हटा दिया। राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्यपाल बोस राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं। 

कब लिया गया फैसला?

यह निर्णय विश्वविद्यालय के रविवार को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की पूर्व संध्या पर लिया गया। उन्होंने बताया कि बोस ने कार्यवाहक कुलपति के खिलाफ मिली कई शिकायतों की जांच के लिए एक जांच समिति भी गठित की है। अधिकारी ने कहा, ‘‘कुलाधिपति ने आदेशों की अवहेलना करने पर यादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति बुद्धदेव साव को हटाया है। साव के खिलाफ उनके कार्यालय को मिली कई शिकायतों की जांच के लिए एक जांच समिति भी गठित की गई है।’’ 

गणित के प्रोफेसर साव को इस साल अगस्त में यादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति के रूप में नामित किया गया था। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

यूपी: छठवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे ने रील देखने के बाद लगाई फांसी, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस 

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, यूपी-बिहार समेत तमाम राज्यों के प्रभारी घोषित, प्रियंका को ये जिम्मेदारी मिली