A
Hindi News पश्चिम बंगाल गैस कटर से काट रहे थे ATM मशीन, तभी लग गई आग.. सारा कैश जलकर हुआ खाक

गैस कटर से काट रहे थे ATM मशीन, तभी लग गई आग.. सारा कैश जलकर हुआ खाक

लुटेरों का एक गिरोह एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम में घुस गया और लुटेरों ने शटर बंद कर गैस कटर की मदद से मशीन को काटना शुरू कर दिया।

atm fire- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO आग लगने से एटीएम पूरी तरह जलकर खाक हो गया। (प्रतिकात्मक तस्वीर)

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में मंगलवार तड़के लुटेरों ने एक एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर लूटने का प्रयास किया और इस दौरान एटीएम में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि यह वारदात शहर के मातिगाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के शिव मंदिर में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब करीब ढाई बजे हुई।

जानिए पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि लुटेरों का एक गिरोह एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम में घुस गया और लुटेरों ने शटर बंद कर गैस कटर की मदद से मशीन (एटीएम) को काटना शुरू कर दिया। पुलिस ने कहा कि इस दौरान मशीन में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि इस बीच इलाके में गश्त कर रही एक पुलिस वैन वहां पहुंच गई और पुलिसकर्मियों ने लुटेरों को दबोचने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी झड़प हुई, लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे।

जलकर खाक हुई ATM मशीन
पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कुछ देर बाद एटीएम में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वह (एटीएम) जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि एटीएम में कितनी नकदी थी, आकलन किया जा रहा है और मामले की जांच की जारी है।

यह भी पढ़ें-