A
Hindi News पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल में Coronavirus से 10 और लोगों की मौत, 340 नए केस मिले

पश्चिम बंगाल में Coronavirus से 10 और लोगों की मौत, 340 नए केस मिले

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस के 340 नए केस सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मिले लोगों की संख्या 6508 हो गई है। राज्य में 10 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है।

पश्चिम बंगाल में Coronavirus से 10 और लोगों की मौत, 340 नए केस मिले- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पश्चिम बंगाल में Coronavirus से 10 और लोगों की मौत, 340 नए केस मिले

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस के 340 नए केस सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मिले लोगों की संख्या 6508 हो गई है। राज्य में 10 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। इन मौतों के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 273 हो गई जबकि कोरोना वायरस के साथ अन्य बिमारियां होने के कारण मरने वालों की संख्या 72 है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

मीडिया बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में बुधवार को 170 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही राज्य में ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके लोगों की संख्या 2580 हो गई है। ऐसे में अभी पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कुल 3583 संक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज जारी है। मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, यहां मरीजों के डिस्चार्ज होने की दर 39.64 फीसदी है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में नए मिले संक्रमितों में सबसे ज्यादा मरीज कोलकाता के हैं। कोलकाता में 99 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य की राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2394 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 2,32,225 कोरोना वायरस के टेस्ट हुए है। इनमें से 9,499 टेस्ट बुधवार को किए गए हैं।