A
Hindi News पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल में Coronavirus के 317 नए केस, कोलकाता में 80 संक्रमित मिले

पश्चिम बंगाल में Coronavirus के 317 नए केस, कोलकाता में 80 संक्रमित मिले

पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस के 317 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5130 हो गई।

पश्चिम बंगाल में Coronavirus के 317 नए केस, कोलकाता में 80 संक्रमित मिले- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पश्चिम बंगाल में Coronavirus के 317 नए केस, कोलकाता में 80 संक्रमित मिले

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस के 317 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5130 हो गई। राज्य में 7 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। इन मौतों के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 237 हो गई जबकि कोरोना वायरस के साथ अन्य बिमारियां होने के कारण मरने वालों की संख्या 72 है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

मीडिया बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में शनिवार को 195 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही राज्य में ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके लोगों की संख्या 1970 हो गई। ऐसे में अभी पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कुल 2851 संक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज जारी है। मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, यहां मरीजों के डिस्चार्ज होने की दर 38.40 फीसदी है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में नए मिले संक्रमितों में सबसे ज्यादा मरीज कोलकाता के हैं। कोलकाता में 80 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य की राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2053 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 1,94,397 कोरोना वायरस के टेस्ट हुए है। इनमें से 9,346 टेस्ट शनिवार को किए गए हैं।