कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस के 148 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2825 हो गई। राज्य में सोमवार तक कोरोना वायरस के 1006 मरीज ठीक हुए, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया। इनमें से 47 लोगों को सोमवार को डिस्चार्ज किया गया।
राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से कुल 172 और कोरोना वायरस के साथ दूसरी बीमारियों के होने से कुल 72 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से हुई कुल 172 लोगों की मौतों में से 6 लोगों की मौत सोमवार को हुई। बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी करके यह जानकारी दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन में बताया कि फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 1575 एक्टिव केस हैं। अभी तक राज्य में कुल 93570 कोरोना टेस्ट किए गए। इनमें से 7614 टेस्ट सिर्फ सोमवार को ही किए गए। इससे पहले रविवार तक राज्य में कुल 85956 कोरोना टेस्ट ही हुए थे।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में कुल 23 लैब हैं, जहां कोरोना वायरस की टेस्टिंग होती है। यहां कोरोना वायरस के इलाज के लिए कुल 68 समर्पित अस्पताल हैं, जिनमें से 16 सरकारी और बाकि प्राइवेट हैं। राज्य में कोरोना के मरीजों के लिए 8570 बेड की व्यवस्था है।