कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस के 108 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 1786 हो गई। राज्य में कुल 372 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इनमें वह 49 लोग भी शामिल हैं, जिन्हें शनिवार को छुट्टी दी गई।
पश्चिम बंगाल में 11 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। इन मौतें के साथ ही राज्य में संक्रमण में मरने वालों की संख्या 99 हो गई। ऐसे में फिलहाल यहां कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1243 रह जाती है। यहां कुल 18 लैब एक्टिव हैं, जहां कोरोना संक्रमण का टेस्ट होता है। अभी तक टेस्ट के लिए कुल 39368 सैंपल लिए गए हैं।