कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 1435 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं जबकि 24 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के कुल मामले 30,000 के पार पहुंच गए हैं। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सबसे ज्यादा 418 मामले दर्ज किए गए हैं। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 632 लोगों ने कोरोना को मात दी है जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या 19,213 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत के साथ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 956 तक पहुंच गया है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग पश्चिम बंगाल सरकार के मुताबिक, राज्य में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 31,448 हो गई। पिछले 24 घंटे में 632 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 24 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक कुल 19,213 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और 956 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्र ने मंगलवार को कहा कि 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से मरीजों के ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत 63.02 प्रतिशत से बेहतर है। केंद्र ने कहा कि उसके द्वारा राज्य सरकारों के समन्वय में उठाए गए कदमों से मरीजों के ठीक होने की दर में 'क्रमिक बढ़ोतरी' हुई। उसने यह भी कहा कि देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के कारण मृत्युदर राष्ट्रीय औसत 2.64 प्रतिशत से नीचे है।