पश्चिम बंगाल में कोरोना की स्थिति और बिगड़ी, लगातार चौथे दिन बढ़े केस
कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिले में चार-चार लोगों की मौत हुई है, जबकि नादिया में दो व्यक्ति की और दक्षिण 24 परगना और हुगली में एक-एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की स्थिति और खराब हुई है, राज्य में शनिवार को 974 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जो एक दिन पहले की तुलना में 128 अधिक मामले हैं। पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के 846 मामले सामने आए थे। दुर्गापूजा के बाद राज्य में लगातार चौथे दिन नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में शनिवार को 974 नए केस मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 15,85,466 हो गई है। संक्रमण के सबसे अधिक 268 नए मामले कोलकाता में सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस के कारण 12 और लोगों के मरने से मृतकों की कुल संख्या 19,045 हो गई है।
कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिले में चार-चार लोगों की मौत हुई है, जबकि नादिया में दो व्यक्ति की और दक्षिण 24 परगना और हुगली में एक-एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है।
शनिवार को देशभर में कोरोना से कुल 666 मरीजों की मौत हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देशभर में एक दिन में कोविड-19 से 666 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 4,53,708 पर पहुंच गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,73,728 हो गयी, जो 233 दिनों में सबसे कम है। संक्रमण के एक दिन में 16,326 नए मामले आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,41,59,56 हो गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि केरल ने शनिवार को पिछली अवधि से 292 मौतों के आंकड़े का मिलान किया है इसलिए मृतकों की संख्या अधिक है। केरल में पिछले 24 घंटे में 99 मरीजों की मौत हुई है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के रोज आने वाले नए मामले लगातार 29वें दिन 30,000 से कम है और अब लगातार 118वें दिन 50,000 से कम हैं।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,73,728 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.51 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 98.16 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,017 मामलों की कमी आयी है। शुक्रवार को संक्रमण के लिए 13,64,681 नमूनों की जांच की गयी और इसी के साथ ही अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 59,84,31,162 दर्ज की गयी है।
संक्रमण की दैनिक दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर भी 1.24 प्रतिशत रही। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,35,32,126 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गयी।