A
Hindi News पश्चिम बंगाल West Bengal: पशु तस्करी घोटाले में TMC नेता की बेटी से पूछताछ कर सकती है CBI, फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन में आया नाम

West Bengal: पशु तस्करी घोटाले में TMC नेता की बेटी से पूछताछ कर सकती है CBI, फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन में आया नाम

West Bengal: सीबीआई अधिकारी ने मीडिया को बताया, ''हमारे अधिकारी मंडल की बेटी से पूछताछ करने के लिए बुधवार को उनके बोलपुर स्थित आवास पर जाएंगे। इसके अलावा हम उनके लेखाकार से भी पूछताछ कर सकते हैं।''

Representational Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • कई चावल की मिल भी बेटी के नाम पर है।
  • अकाउंटेंट से भी हो सकती है पूछताछ
  • टीएमसी नेता का ममता बनर्जी ने किया है समर्थन

West Bengal: सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के अधिकारी कथित पशु तस्करी घोटाले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अनुब्रत मंडल की बेटी से बुधवार को पूछताछ कर सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। सीबीआई के अधिकारी बीरभूम जिले के बोलपुर में मंडल के आवास पर उनकी बेटी से पूछताछ करने पूछ सकते हैं। 

अकाउंटेंट से भी हो सकती है पूछताछ

सीबीआई अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि वे करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच के तहत TMC के जिलाध्यक्ष के लेखाकार से भी पूछताछ कर सकते हैं। उन्होंने मीडिया को बताया, ''हमारे अधिकारी मंडल की बेटी से पूछताछ करने के लिए बुधवार को उनके बोलपुर स्थित आवास पर जाएंगे। इसके अलावा हम उनके अकाउंटेंट से भी पूछताछ कर सकते हैं।'' उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी को संदेह है कि इस घोटाले में वित्तीय लेनदेन के लिए मंडल की बेटी के अलग-अलग बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया था। 

मिल भी बेटी के नाम पर है

अधिकारी ने कहा, ''हमें मंडल और उनकी बेटी के कईं संयुक्त बैंक खाते मिले हैं। दोनों कई अन्य संपत्तियों के संयुक्त मालिक भी हैं। उनकी बेटी के कई खातों का इस्तेमाल पशु तस्करी घोटाले में लेनदेन के लिए किया गया होगा।'' अधिकारी ने बताया, ''शहर के बाहरी इलाके चिनार पार्क इलाके में एक फ्लैट उनकी बेटी के नाम पर पंजीकृत था। इसके अलावा हमें उसके नाम पर दो और फ्लैट मिले हैं। साथ ही, कई चावल की मिल भी उनकी बेटी के नाम पर हैं।'' 

TMC नेता को सीबीआई ने किया था गिरफ्तार

CBI ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल को मवेशी तस्करी मामले की जांच में सहयोग न करने के आरोप में 11 अगस्त को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था। मंडल TMC के वीरभूम जिलाध्यक्ष हैं। एक अधिकारी ने बताया कि CBI की एक टीम 11 अगस्त को सुबह TMC के बीरभूम जिले के अध्यक्ष मंडल के घर पहुंची और करीब एक घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। 

टीएमसी नेता का ममता बनर्जी ने किया समर्थन

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रविवार को गिरफ्तार टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल का समर्थन किया। दक्षिण कोलकाता में एक स्वतंत्रता दिवस समारोह में बोलते हुए, बनर्जी ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ईडी(ED), सीबीआई(CBI) और केंद्र के खिलाफ एक आंदोलन शुरू करेगी। पिछले महीने शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने ममता बनर्जी के करीबी और उनकी सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीएमसी के कई नेताओं को अनुमान था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंडल के साथ खड़ी नहीं होंगी लेकिन, रविवार को वे सभी गलत साबित हुए। हालांकि, बनर्जी ने कहा, 'केस्टो (अनुब्रत मंडल) ने क्या किया है? वह अपने घर में बंद था। फिर भी हम विधानसभा चुनाव में जीते