पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पानी की खरीदने को लेकर शॉपकीपर से हुए विवाद में एक शख्स की मृत्यु हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में पानी की बोतल खरीदने को लेकर एक दुकानदार के साथ कथित तौर पर हुए झगड़े के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ये घटना शुक्रवार शाम की है।
'बोतलबंद पानी खरीदने को लेकर हुआ था विवाद'
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम दो भाई(आकाश और चंदन) चाय पीने के लिए एक दुकान पर गए तो थे, तो वहां दुकानदार से पानी की बंद बोतल खरीदने को लेकर उनका झगड़ा हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान दोनों भाइयों ने कथित तौर पर दुकानदार को लोहे की रॉड से पीटा। इस मापरीट में तीनों घायल हो गए।
'दो लोग गिरफ्तार'
पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पहचान लेक टाउन इलाके के रहने वाले 20 वर्षीय आकाश प्रताप कुरी के रूप में हुई है। आकाश ने अस्तालम में इलाज के दौरान दम तोड़ा। उन्होंने बताया कि आकाश के भाई चंदन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पुलिस के मुताबिक मामले में दो लोगों को अरेस्ट किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है।
'हालही में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के सुसाइड का मामला आया था सामने'
हालही में राज्य के बर्धमान जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने सुसाइड कर लिया था। यह घटना कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर नालीपाड़ा इलाके में हुई थी। पीड़ितों की पहचान 66 वर्षीय सुदीप्तो रॉय, 53 वर्षीय उनकी पत्नी श्वेता रॉय और 29 वर्षीय उनके बेटे अग्निशंकर रॉय के रूप में की गई थी।
ये भी पढ़ें:
हमास को इजराइल के अलावा ये देश मानते हैं आतंकी संगठन
AIIMS में ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती