A
Hindi News पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल: नादिया में बीजेपी कार्यकर्ता हफीजुल शेख की बेरहमी से हत्या, बदमाशों ने सिर काटा और गोलियां भी मारीं

पश्चिम बंगाल: नादिया में बीजेपी कार्यकर्ता हफीजुल शेख की बेरहमी से हत्या, बदमाशों ने सिर काटा और गोलियां भी मारीं

मृतक बीजेपी कार्यकर्ता का नाम हफीजुल शेख है। घटना में शामिल करीब 10 से 11 लोगों के खिलाफ एक्शन की मांग की गई है। बीजेपी ने इस मामले में टीएमसी पर आरोप लगाए हैं।

Hafizul Shaikh Murder- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PIC नादिया में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

नादिया: लोकसभा चुनावों के लिए सातों चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है और 4 जून को नतीजे भी आ जाएंगे लेकन पश्चिम बंगाल में लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला नादिया का है। यहां आखिरी दौर की वोटिंग से पहले एक बीजेपी कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

मृतक बीजेपी कार्यकर्ता का नाम हफीजुल शेख है। बदमाशों ने कथित तौर पर हफीजुल का सिर काट दिया और लगातार दो गोली मारीं। बता दें कि हालही में संपन्न लोकसभा चुनाव से पहले हफीजुल के नेतृत्व में क्षेत्र के अल्पसंख्यक भाजपा में शामिल हुए थे। 

 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उस इलाके में अच्छा काम किया था और बीजेपी का दावा है कि इसी के चलते हफीजुल की हत्या हुई। मृतक हफीजुल का परिवार पहले ही सीबीआई जांच की मांग कर चुका है। वहीं, घटना में शामिल करीब 10 से 11 लोगों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की गई है। नादिया उत्तर भाजपा के जिला अध्यक्ष अर्जुन विश्वास ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हफीजुल की हत्या के मामले में राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस से शिकायत है।

बीजेपी प्रत्याशी अमृता रॉय परिवार से मिलने पहुंचीं

कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अमृता रॉय और नादिया उत्तर भाजपा जिला अध्यक्ष अर्जुन विश्वास ने नादिया के कालीगंज में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से मुलाकात की। हफीजुल शेख सीपीएम में हुआ करते थे। हालही में संपन्न लोकसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हुए थे।

कृष्णानगर के बीजेपी उम्मीदवार ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी ज्वाइन करने के जुर्म में और इलाके में डर और आतंक पैदा करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता हफीजुल की हत्या कर दी। बीजेपी प्रत्याशी अमृता रॉय ने भी कहा कि उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से बात करने के साथ ही आश्वासन दिया है कि पार्टी मृतक हफीजुल के परिवार के साथ खड़ी रहेगी। साथ ही स्थानीय प्रशासन से मृतक परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है। (इनपुट- सुजीत दास)