A
Hindi News पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल: बीरभूम हिंसा में झुलसी एक और महिला की मौत, अब तक 9 लोगों की हुई मौत

पश्चिम बंगाल: बीरभूम हिंसा में झुलसी एक और महिला की मौत, अब तक 9 लोगों की हुई मौत

अधिकारी ने कहा, 'महिला नजमा बीबी 65 प्रतिशत तक जल गई थी। उसकी हालत कल रात बिगड़ गई, जिसके बाद उसे रामपुरहाट सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया। आज सुबह उसकी मौत हो गई।'

Birbhum Violence- India TV Hindi Image Source : PTI Birbhum Violence

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में हुई हिंसा में झुलसी एक महिला की सोमवार को एक अस्पताल में मौत हो गई। इसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नौ मृतकों में से सात महिलाएं और दो बच्चे हैं। 

अधिकारी ने कहा, 'महिला नजमा बीबी 65 प्रतिशत तक जल गई थी। उसकी हालत कल रात बिगड़ गई, जिसके बाद उसे रामपुरहाट सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया। आज सुबह उसकी मौत हो गई।'

उसी अस्पताल में एक बच्चे समेत तीन लोगों का इलाज चल रहा है। मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारी रविवार को नजमा का बयान नहीं दर्ज कर पाए क्योंकि उसकी हालत नाजुक थी।

सीबीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'हम उससे बात नहीं कर पाए क्योंकि उसकी हालत ठीक नहीं थी। उस रात हुए हमले और हत्या के बारे में वह बहुत कुछ बता सकती थी।'